Sunday , November 23 2025

सोने ने बनाया 1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी भी नई ऊंचाई पर..

सोने ने बनाया 1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी भी नई ऊंचाई पर..

नई ‎दिल्ली, 01 अक्टूबर । इस सप्ताह लगातार सोने-चांदी के भाव रिकॉर्ड बना रहे हैं। बुधवार को कारोबारी हफ्ते में लगातार तीसरे दिन दोनों के वायदा भाव सार्वज‎निक स्तर पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,17,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,43,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है और इनके भाव भी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 365 रुपये की तेजी के साथ 1,17,630 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,17,265 रुपये था। इस समय यह 367 रुपये की तेजी के साथ 1,17,632 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही और भाव रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1,059 रुपये की तेजी के साथ 1,43,204 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,42,145 रुपये था। इस समय यह 1,602 रुपये की तेजी के साथ 1,43,747 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और भाव सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोना 3,888.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,873.20 डॉलर प्रति औंस था। इस यह 20.20 डॉलर की तेजी के साथ 3,893.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव 3,904.10 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 46.83 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 46.64 डॉलर था। इस समय यह 1.06 डॉलर की तेजी के साथ 47.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने 47.82 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर छू लिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट