आरबीआई के ब्याज दर के फैसले से उछला शेयर बाजार..
-सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24650 के ऊपर

मुंबई, 01 अक्टूबर एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख व आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुले। सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला जिससे इंडेक्स बढ़त में खुलने में कामयाब रहे। इस बीच निवेशकों का फोकस रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर भी टिका हुआ है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक यथास्थिति बनाए रखेगा। हालांकि कुछ को कटौती की संभावना भी दिख रही है। एक सर्वे में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने यथास्थिति का अनुमान लगाया है। जबकि कुछ ने 25 आधार अंकों की अतिरिक्त कटौती की उम्मीद जताई है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 80,173 अंक पर खुला। खुलते ही यह 80,410 अंक की तेजी के साथ यह 12.61 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,255.01 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 लगभग सपाट रहते हुए 24,620.55 अंक पर खुला। हालांकि, हरे निशान में खुलने के बावजूद इंडेक्स में सपाट रुख देखने को मिल रहा है। सुबह यह 18.40 अंक फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,629 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं वॉल स्ट्रीट में बढ़त के बाद एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। जापान का निक्केई 1.01 प्रतिशत नीचे था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत गिरा गया। चीन के बाजार नेशनल डे और मिड-ऑटम फेस्टिवल के कारण बंद थे। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स मंगलवार के उतार-चढ़ाव वाले सेशन को बढ़त के साथ बंद करने में सफल रहे। हालांकि, निवेशक अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन को लेकर सतर्क रहे। इससे प्रमुख आर्थिक रिपोर्टों में देरी हो सकती है और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ सकती है। डॉव जोन्स 0.18 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.41 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal