रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड से हो सकती है पंत की वापसी

नई दिल्ली ,08 अक्टूबर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) के बाद पंत 25 अक्टूबर से आरंभ होने वाली रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे दौर में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही यह संकेत भी मिल रहे हैं कि वे आगामी दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी की तैयारी में हैं।
फिटनेस टेस्ट के बाद होगा निर्णय
सूत्रों के अनुसार, ऋषभ पंत इस सप्ताह के अंत में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अंतिम फिटनेस मूल्यांकन से गुजरेंगे। बताया गया है कि उनके दाहिने पैर का प्लास्टर तीन सप्ताह पूर्व हटा दिया गया था और अब वे बिना किसी कठिनाई के चलने-फिरने में सक्षम हैं। वे वर्तमान में गतिशीलता अभ्यास (मोबिलिटी एक्सरसाइज़) और भार प्रशिक्षण के माध्यम से अपने पैर को मजबूत बना रहे हैं तथा बल्लेबाजी अभ्यास भी आरंभ कर चुके हैं।
यदि फिटनेस टीम उन्हें खेलने की अनुमति देती है, तो पंत दिल्ली की रणजी टीम से जुड़ सकते हैं, जो 15 अक्टूबर से हैदराबाद के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारियों ने कहा है कि पंत की तत्काल मैच में भागीदारी अभी भी अनिश्चित है।
इंग्लैंड दौरे पर लगी थी गंभीर चोट
ऋषभ पंत को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय उनका दाहिना पैर मुड़ गया, जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। वे उस पारी में रिटायर्ड हर्ट हुए, किंतु अगले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, यद्यपि विकेटकीपिंग नहीं कर सके। उस श्रृंखला में उन्होंने चार मैचों में 479 रन बनाए थे, जिनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
टीम इंडिया में पंत की अनुपस्थिति
वर्तमान में पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध जारी टेस्ट श्रृंखला में उनकी अनुपस्थिति के कारण चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल और एन. जगदीशन को विकेटकीपर के रूप में चुना है। पंत को अभी तक सीओई द्वारा खेलने की औपचारिक अनुमति (फिटनेस प्रमाणपत्र) प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण वे आसन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
दिल्ली टीम की कप्तानी पर असमंजस
दिल्ली रणजी टीम में फिलहाल नेतृत्व की जिम्मेदारी आयुष बदोनी को सौंपी गई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में पंत के साथी खिलाड़ी हैं। यदि पंत को फिट घोषित किया जाता है, तो संभव है कि वे टीम से जुड़कर कप्तान के रूप में मैदान पर वापसी करें।
चयनकर्ताओं की योजना के अनुरूप वापसी
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके थे कि पंत की वापसी घरेलू क्रिकेट से शुरू की जाएगी ताकि वे लंबे प्रारूप के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में उनकी संभावित उपस्थिति इसी रणनीति का हिस्सा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal