Sunday , November 23 2025

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल को इक्रा से मिला रेटिंग-अपग्रेड

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल को इक्रा से मिला रेटिंग-अपग्रेड

मुंबई, 11 अक्टूबर। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शुक्रवार को बताया कि रेटिंग एजेंसी इक्रा ने उसकी दीर्घकालिक रेटिंग को “एए(सकारात्मक)” से बढ़ा कर अपग्रेड करके ”एए प्लस (स्थिर)” कर दी तथा अल्पकालिक रेटिंग ए1प्लस पर बरकरार रखी है। कंपनी का कहना है कि यह रेटिंग-अपग्रेड विभिन्न पूंजी बाजार-संबंधित व्यवसायों में उसकी मजबूत बाजार स्थिति, विभिन्न चक्रों में स्वस्थ प्रदर्शन के पिछले रिकॉर्ड के साथ इसके मजबूत लाभ, निवल संपत्ति के आकार और वित्तीय कर्ज के स्तर के अपेक्षाकृत कम रहने के साथ संतोषजनक पूंजीकरण को दर्शाता है। जून 2025 की तिमाही में कंपनी की निवल सम्पत्तियां 12,592 करोड़ रुपये थीं और कर्ज भार इसका 1.2 गुना था जो कर्ज निर्भरता के निम्न स्तर को दर्शाता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ, मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “यह अपग्रेड हमारे कारोबार और कारोबर मॉडल के जुझारूपन को दर्शाता है, जो उद्यमशीलता को अनुशासित निवेश के साथ जोड़ने दर्शन पर आधारित है। हमारे लगभग 80 प्रतिशत नकदी प्रवाह को वर्ष-दर-वर्ष दीर्घकालिक प्रतिफल को बढ़ाने देने के लिए पुनर्निवेशित किया गया है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट