अभिषेक बनर्जी, गजराज राव, अहसास चन्ना और अंशुमान पुष्कर एक नए प्रोजेक्ट में साथ नज़र आएंगे!

मुंबई, 11 अक्टूबर अभिनेता अभिषेक बनर्जी, गजराज राव, अहसास चन्ना और अंशुमान पुष्कर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से हलचल मचा दी है। अपनी अलग-अलग शख्सियत और दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले इन कलाकारों ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें टेबल पर स्क्रिप्ट्स और ग्रुप रीडिंग जैसा माहौल दिखा, जिससे फैंस ने अंदाज़ा लगाया कि ये चारों किसी नए प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सभी के पोस्ट्स और एक-दूसरे को टैग करने के बाद फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगा लिया कि “कुछ तो चल रहा है”। अभिषेक बनर्जी की गहराई से भरी एक्टिंग, गजराज राव का सहज अंदाज़, अहसास चन्ना की ताज़गी और अंशुमान पुष्कर की परफॉर्मेंस इन चारों की जोड़ी ने दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ा दी है। हालांकि प्रोजेक्ट से जुड़ी और जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि यह टीम कुछ खास लेकर आ रही है।
एक सूत्र के मुताबिक, “इस प्रोजेक्ट में चार ऐसे कलाकार एक साथ आ रहे हैं जो बिल्कुल अलग सिनेमाई दुनिया से आते हैं, और यही इसकी खासियत है। यह एक दिलचस्प कहानी है जिसमें ह्यूमर, इमोशन और एक ज़मीन से जुड़ा अहसास है। टीम कई बार रीडिंग कर चुकी है और इनके बीच की केमिस्ट्री पहले से ही शानदार लग रही है।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal