सिमी ग्रेवाल के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने खास अंदाज में दी बधाई, याद किए पुराने दिन

मुंबई, 18 अक्टूबर )। 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल शनिवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर सिमी का एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके करियर की झलकियां दिखाई गईं। साथ ही, वीडियो में मशहूर गाना ‘एक हसीना थी’ भी जोड़ा। जैकी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे सिमी ग्रेवाल।”
अभिनेत्री के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1962 में हॉलीवुड फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ से की थी। यह फिल्म भारत में शूट हुई थी, जिसमें उनके साथ अभिनेता फिरोज खान भी नजर आए थे। इस फिल्म ने सिमी को शुरुआती पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
उनकी प्रमुख फिल्में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘नमक हराम’, ‘सिद्धार्थ’, ‘कर्ज’, ‘नसीब’ और ‘इंसाफ का तराजू’ शामिल हैं। खासकर ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके बोल्ड सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं थी। सिमी ने हमेशा ऐसे किरदार चुने, जो उनकी समकालीन अभिनेत्रियों से अलग थे। उनकी आत्मविश्वास भरी शख्सियत और बिंदास अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री में खास मुकाम दिलाया।
सिमी ने सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और अनुराधा पटेल की फिल्म ‘रुखसत’ का निर्देशन किया। इसके अलावा, उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी। उनका चैट शो ‘रेन्डेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ बेहद लोकप्रिय रहा, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ गहन बातचीत की। इस शो ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में भी पॉपुलैरिटी दिखाई थी।
सिमी को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले, जिनमें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अपने सिद्धांतों और आत्मसम्मान को कभी नहीं छोड़ा। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक काम कर उन्होंने ग्लोबली पहचान दिलाई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal