Sunday , November 23 2025

नेतन्याहू ने हमास पर शेष मृत बंधकों को खोजने के लिए दबाव बनाने का ‘दृढ़ संकल्प’ व्यक्त किया

नेतन्याहू ने हमास पर शेष मृत बंधकों को खोजने के लिए दबाव बनाने का ‘दृढ़ संकल्प’ व्यक्त किया

यरूशलम, 18 अक्टूबर।ज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह गाजा में अभी भी मृत बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘दृढ़’ हैं और देश आतंकवाद से ‘पूरी ताकत’ से लड़ता रहेगा।

श्री नेतन्याहू ने सात अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से किये गये हमले के पीड़ितों के लिए आयोजित शोक सभा में यह बात कही। उन्होंने यह बात हमास द्वारा दो और इजरायली बंधकों के शव लौटाए जाने के कुछ घंटों बाद कही। गौरतलब है कि हमास ने कहा है कि वह शेष 19 इजरायली बंधकों के शवों का पता नहीं लगा पा रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल में इस बात को लेकर रोष है कि हमास ने पिछले हफ़्ते हुए गाजा युद्धविराम समझौते के अनुसार सभी शव नहीं लौटाए हैं, हालाँकि अमेरिका का मानना है कि यह समझौते का उल्लंघन नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को संकेत दिया कि अगर हमास लोगों को मारना जारी रखता है तो वह लड़ाई फिर से शुरू होते देखना चाहते हैं। इससे पहले गुरुवार को इज़रायली सरकार ने कहा था कि बुधवार रात हमास द्वारा रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को सौंपे गए दो शवों की पहचान इनबार हेमान और सार्जेंट मेजर मुहम्मद अल-अतरश के रूप में हुयी है।

इसके साथ ही सोमवार से अब तक वापस लौटे मृत बंधकों की संख्या नौ हो गयी है। इस बीच, गाजा में, बंधकों के शवों के बदले हाल के दिनों में इज़रायल द्वारा वापस लौटाये गये फ़िलिस्तीनी लोगों के शवों की पहचान का काम चल रहा है। गुरुवार को 30 और शव वापस लौटाए गए, जिससे कुल संख्या 120 हो गयी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट