मोतिहारी : पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी सिकंदर सहनी को लगी गोली, गिरफ्तार

मोतिहारी, 21 अक्टूबर । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी सिकंदर सहनी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर रात पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी अपने अन्य साथियों के साथ राजेपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेपुर थाना एवं विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया।
बताया गया कि जब उक्त टीम राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा तुरहा टोली महमदपुर सागर जाने वाली सड़क के पास पहुंची तो दो व्यक्ति बाइक से आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो दोनों अपराधकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी के दाहिने पैर में एक गोली लगी। इसके बाद घायल सिकंदर सहनी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देशी पिस्तौल, लोडेड मैगजीन के साथ अपराधी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया गया कि घायल सिकंदर सहनी को इलाज के लिए मधुबन स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक, सिकंदर सहनी के ऊपर विभिन्न जिलों में हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोतिहारी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal