टूरिज्म में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में खुल रहे रोजगार के नए दरवाजे

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के चूरना क्षेत्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा खजाना खुलने जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीवों की विविधता और अब बेहतर होती आवाजाही, ये सभी कारण मिलकर चूरना को मध्यप्रदेश का उभरता हुआ टूरिज़्म हब बना रहे हैं।
राज्य नीति आयोग के पूर्व सलाहकार पीसी बारस्कर ने दावा किया कि आने वाले सालों में यह इलाका रोजगार का मजबूत केंद्र बनने वाला है। रेलवे स्टेशनों का उन्नयन, हाईवे कनेक्टिविटी और पर्यटन के नए ट्रेंड्स युवाओं के लिए बड़ा अवसर हैं।
श्री बारस्कर के अनुसार, चूरना–सतपुड़ा क्षेत्र के युवाओं के पास टूरिज्म में रोज़गार के सैकड़ों अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें छोटे होटल और लॉज, होम-स्टे व परिवार आधारित आवास, जंगल सफारी और गाइड सर्विस, कैंपिंग साइट्स, एडवेंचर टूरिज़्म (ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग, साइकल टूर), स्थानीय भोजन और सांस्कृतिक पर्यटन और जीप किराए पर देने, टूर पैकेज बनाने, फोटोग्राफी–वीडियोग्राफी सर्विस शामिल हैं।
इस क्षेत्र में कई रेलवे स्टेशनों का उन्नयन शुरू होने वाला है। इसके पूरा होते ही पर्यटकों की आवाजाही कई गुना बढ़ेगी। सतपुड़ा आने वाले पर्यटक नेचर, शांति और लोकल संस्कृति को ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए होम-स्टे लैसे विकल्पों का भविष्य उज्ज्वल होने का भी दावा किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे टूरिज्म से जुड़ें, ट्रेनिंग लें और छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करें।
सीएसी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal