2 दिन में ‘धुरंधर’ का धुआंधार प्रदर्शन, बॉक्स ऑफिस पर छाया तूफान…

मुंबई, 08 दिसंबर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर एक ही नाम का शोर है, ‘धुरंधर’। रणवीर सिंह की यह मेगा-मसाला एंटरटेनर रिलीज होते ही ऐसा तूफान लेकर आई है कि केवल दो दिनों में इसकी कमाई आसमान छू चुकी है। रणवीर का गुस्सा, स्टाइल और धमाकेदार एक्शन दर्शकों को दीवाना बना रहा है। सोशल मीडिया पर भी चर्चा है कि अभिनेता अपने पुराने, जबरदस्त अंदाज में वापसी कर चुके हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की दो दिन की कुल कमाई भारत में 58 करोड़ रुपये हो गई है। पहले दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये बटोरे थे, जो रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें और सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा इस बात का सबूत हैं कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
जल्द करेगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने सिर्फ दो दिनों में ही 50 करोड़ क्लब में दमदार एंट्री कर ली है। अगर इसी रफ्तार से फिल्म कमाई करती रही, तो जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 280 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे सितारे नजर आए हैं। निर्देशक आदित्य धर पहले भी अपनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से सबको चौंका चुके हैं, जो विक्की कौशल की करियर-परिभाषित फिल्मों में से एक रही। इसके अलावा आदित्य ने ‘आर्टिकल 370’ का भी निर्माण किया था, जिसमें यामी गौतम लीड रोल में थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। 20 करोड़ के बजट में बनी ‘आर्टिकल 370’ ने 110 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
‘तेरे इश्क में’ भी दे रही है टक्कर
इसी दौरान सिनेमाघरों में धनुष और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी मजबूती से टिक हुई है। अपनी रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ का कारोबार किया और कुल कलेक्शन 92.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 85 करोड़ के बजट में बनी यह रोमांटिक-ड्रामा अब मुनाफे में है और ‘धुरंधर’ जैसे बड़े प्रतिस्पर्धी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम बनाए हुए है। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है और आने वाले दिनों में इसके और कई रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal