बोमन ईरानी की हालिया पोस्ट ने अफ़वाहों का बाज़ार गर्म किया…

मुंबई, 10 दिसंबर। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता और निर्देशक बोमन ईरानी की हालिया पोस्ट ने अफ़वाहों का बाज़ार गर्म कर दिया है, और इस बार चर्चा किसी फ़िल्म की नहीं, बल्कि उसके पीछे होने वाली बातों की है।
इंटरनेट पर लोग बोमन पोस्ट की पंक्तियों के बीच छिपे इशारों को पढ़ने में व्यस्त हैं। कई लोग सोच रहे हैं कि क्या हमेशा शांत दिखने वाले स्टार धीरे-धीरे उन पर्दे के पीछे की तनातनी और ऑफ-स्क्रीन ड्रामे से दूरी बना रहे हैं, जो अक्सर सार्वजनिक हस्तियों के पीछे चलता रहता है।
फ़ैन्स अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या बोमन ने चुपचाप अपनी सीमाएँ तय कर ली हैं।लगातार शोर से ज़्यादा सुकून चुनते हुए या फिर इसके पीछे कोई गहरी कहानी है जो अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल, बोमन इन अटकलों को खुद ही चलने दे रहे हैं, जबकि उनके करीबियों का कहना है कि यह संदेश विवाद से ज़्यादा व्यक्तिगत है।
बोमन ईरानी ने अपने 66 वें जन्मदिन से पहले अपनी दूसरी निर्देशकीय फ़िल्म की घोषणा की है। वह प्रभास की आने वाली फ़िल्म ‘राजा साब’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal