Thursday , December 11 2025

सोने और चांदी में तेजी..

सोने और चांदी में तेजी..

नई दिल्ली, 10 दिसंबर घरेलू बाजारों में बुधवार को तेजी रही। इस दौरान सोने और चांदी के वायदा ऊपर आये हैं। है। घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमतें 1,30,400 रुपये, जबकि चांदी 1,90,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव ऊपर आये हैं। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी अनुबंध आज 232 रुपये बढ़कर 1,30,339 रुपये के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,30,107 रुपये था। ये 1,30,502 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,30,280 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 1,31,699 रुपये के भाव के साथ ही शीर्ष स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुइ्र। एमसीएक्सा पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध 895 रुपये बढ़कर 1,88,959 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,88,064 रुपये था। एक समय ये अनुबंध 2,645 रुपये की तेजी के साथ ही 1,90,709 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 1,90,798 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,88,064 रुपये के भाव पर निचला पर पहुंचा। चांदी के वायदा भाव आज 1,90,798 रुपये किलो के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी रही है। कामेक्स पर सोना 4,237.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव प्राइस 4,236.20 डॉलर प्रति औंस था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 61.11 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव प्राइस 60.84 डॉलर था।

सियासी मियार की रीपोर्ट