Monday , December 15 2025

अन्विता को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा : सुम्बुल तौकीर खान

अन्विता को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा : सुम्बुल तौकीर खान

मु अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान का कहना है कि सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में अन्विता का किरदार निभाना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की दिल छू लेने वाली यात्रा दिखाती है, जिन्होंने हमेशा अपने पिता सुहास (वरुण बडोला) और भाई-बहनों के लिए मजबूती से खड़े रहना सीखा है। उसकी जिंदगी तब जटिल मोड़ लेती है जब विराट (रजत वर्मा) वही शख्स जिसने सगाई के दिन उसे छोड़ दिया था, लौटकर एक और मौका मांगता है, जबकि अन्विता स्पष्ट रूप से कहती है कि वह उस पर दोबारा भरोसा नहीं कर सकती। जैसे ही वह संजय (ऋषि सक्सेना) के साथ आगे बढ़ती है, जिसके छिपे हुए मकसद नए संकट खड़े करते हैं, अन्विता को पुराने घावों और एक अनिश्चित भविष्य के बीच रास्ता निकालना पड़ता है।

आने वाले एपिसोड में, अन्विता की शादी की पहली रात तब बिखर जाती है, जब उसे अपनी मां हेतल (नेहा एसके मेहता) के बारे में छिपे हुए कई सच का पता चलता है। वह महिला जिसने एक समय अपने बच्चों को छोड़ दिया था, प्यार से लौटकर नहीं आई थी, बल्कि उसके पीछे एक और मकसद था। अन्विता को पता चलता है कि हेतल चुपके से अपने ससुराल में संजय की सुरक्षा में रह रही थी जिससे बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

हेतल का अस्थिर व्यवहार भावनात्मक गर्मजोशी से लेकर परेशानी तक अचानक बदलता है, और एक मोड़ पर वह अचानक बेहोश हो जाती है। क्लिनिक में अन्विता को बताया जाता है कि हेतल की मानसिक स्थिति अस्थिर है और उस पर सावधानी से नजर रखने की जरूरत है, जिससे अन्विता को यह पता चलता है कि उसकी माँ की वापसी उसकी सोच से कहीं अधिक जटिल है और यह ठीक उस समय उसे भावनात्मक रूप से घेर लेती है जब वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करना चाह रही थी।

अपने इस साल के जन्मदिन के बारे में बात करते हुए सुम्बुल ने कहा, “यह सिक्वेंस अन्विता के लिए एक मोड़ है। वह अपनी जिंदगी के इस नए चरण को गले लगाने की बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन उसका अतीत बार-बार ऐसे तरीके से उभरता है जिस पर वह नियंत्रण नहीं रख पाती। यह जानना कि उनकी माँ अपने ससुराल में छिपी हुई थी, उनके व्यवहार के पीछे की सच्चाई समझना, और फिर उन्हें गिरते हुए देखना। यह उसके लिए बहुत भारी है। इस भय, जिम्मेदारी और भावनात्मक टकराव के पल में अन्विता को निभाना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे लगता है दर्शक सच में उसकी पीड़ा और उसने जो कुछ झेला है, महसूस करेंगे।” शो इत्ती सी खुशी हर सोमवार से शनिवार, रात नौ बजे, केवल सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट