महिंद्रा ने किया सात सीट एसयूवी सेगमेंट में नया दावा

नई दिल्ली, 13 जनवरी। अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी 700 की विरासत को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा ने एक्सयूवी 7गुणाO को बाजार में उतार दिया है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के मजबूत आधार को बनाए रखते हुए इसमें आधुनिक फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम फील जोड़ा है। यह मॉडल किसी मामूली फेसलिफ्ट की बजाय एक सोच-समझकर किया गया अपग्रेड नजर आता है, जिसमें डिजाइन, टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। डिजाइन की बात करें तो एक्सयूवी 7गुणाO का सिलुएट परिचित है, लेकिन इसके फ्रंट में नई ग्रिल और अपडेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स इसे ज्यादा परिपक्व लुक देती हैं। साइड प्रोफाइल में नए 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स इसकी प्रीमियम पहचान को मजबूत करते हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड टेललैंप और मस्कुलर टेलगेट इसे पहले से ज्यादा बोल्ड बनाते हैं। केबिन में सबसे बड़ा बदलाव कोस्ट-टू-कोस्ट ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के रूप में सामने आता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले शामिल है। इंजन विकल्प पहले जैसे ही हैं, लेकिन सस्पेंशन ट्यूनिंग में सुधार से राइड क्वालिटी और स्थिरता बेहतर हुई है। सेफ्टी के मोर्चे पर एक्सयूवी 7गुणाO में आधुनिक ड्राइवर असिस्ट सिस्टम्स, मल्टीपल एयरबैग्स और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है। नया टैन और आइवरी इंटीरियर, बेहतर मटीरियल क्वालिटी और वेंटिलेटेड सीट्स इसे भारतीय परिस्थितियों के लिए ज्यादा आरामदायक बनाते हैं। दूसरी पंक्ति में भरपूर स्पेस और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं, जबकि तीसरी पंक्ति छोटे सफर या बच्चों के लिए ज्यादा उपयुक्त है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal