Tuesday , January 13 2026

सोने में मुनाफावसूली से सुस्ती, चांदी में तेजी बरकरार -सोना 1,40,900 रुपए और चांदी लगभग 2,62,000 रुपए प्र‎ति ‎किलो….

सोने में मुनाफावसूली से सुस्ती, चांदी में तेजी बरकरार -सोना 1,40,900 रुपए और चांदी लगभग 2,62,000 रुपए प्र‎ति ‎किलो….

नई दिल्ली, 13 जनवरी। रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को सोने के वायदा कारोबार में सुस्ती जबकि चांदी मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सोमवार को दोनों कीमती धातुएं सार्वज‎निक स्तर पर पहुंची थीं। मंगलवार को सोना करीब 1,40,900 रुपये और चांदी 2,62,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रही थी। वै‎श्विक बाजार में सोने में हल्की नरमी, जबकि चांदी में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। यह कॉन्ट्रेक्ट 185 रुपये की कमजोरी के साथ 1,41,847 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,42,032 रुपये था। इस समय सोना 292 रुपये की गिरावट के साथ 1,41,740 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान इसने 1,41,938 रुपये का उच्च और 1,41,660 रुपये का निचला स्तर छुआ। एमसीएक्स पर चांदी के बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। यह 731 रुपये की तेजी के साथ 2,69,701 रुपये पर खुली, जबकि पिछला बंद भाव 2,68,970 रुपये था। इस समय चांदी 110 रुपये की बढ़त के साथ 2,69,080 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने की शुरुआत सुस्त रही। सोना 4,610 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 4,614.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 21.30 डॉलर की गिरावट के साथ 4,593.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने ने 4,640.50 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ है। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 85.36 डॉलर प्रति औंस पर खुले। पिछला बंद भाव 85.09 डॉलर था। इस समय चांदी 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 85.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस साल चांदी 86.34 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट