Tuesday , January 13 2026

एथर राइडर्स को मिला 5,000 पब्लिक फास्ट चार्जर्स का एक्सेस

एथर राइडर्स को मिला 5,000 पब्लिक फास्ट चार्जर्स का एक्सेस

नई दिल्ली, 13 जनवरी। एथर राइडर्स को देशभर में 5,000 से अधिक पब्लिक फास्ट चार्जर्स का एक्सेस मिल गया है, जो एलईसीसीएस (लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) कनेक्टर से लैस हैं। यह चार्जिंग नेटवर्क 395 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है। यह जानकारी दी है एथर एनर्जी कंपनी ने। कंपनी का कहना है कि इनमें से 3,675 चार्जर सीधे एथर द्वारा ऑपरेट किए जा रहे हैं, जबकि करीब 1,400 चार्जर पार्टनर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। इससे न केवल रोजमर्रा की राइड आसान होगी, बल्कि लंबी दूरी तय करने में भी चार्जिंग की चिंता कम होगी। कंपनी ने बड़े शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों और इंटरसिटी रूट्स पर भी चार्जर्स लगाए हैं। बेंगलुरु में अकेले 240 से अधिक फास्ट चार्जर मौजूद हैं, जबकि पुणे, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में 100 से ज्यादा चार्जर लगाए गए हैं। राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गुजरात में सबसे ज्यादा पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं। नासिक, मलप्पुरम और इंदौर जैसे शहरों में 45 से अधिक चार्जर हैं, जबकि कोझिकोड और कोयंबटूर में 65 से अधिक फास्ट चार्जर काम कर रहे हैं। एथर ने अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार भारत के बाहर भी किया है। नेपाल और श्रीलंका में अब 30 से अधिक फास्ट चार्जर ऑपरेशनल हैं। कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोखेला का कहना है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की सबसे बड़ी जरूरत है। एलईसीसीएस कनेक्टर को खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए डिजाइन किया गया है और अक्टूबर 2023 में इसे बीआईएस से मंजूरी मिली।

सियासी मियार की रीपोर्ट