Sunday , January 18 2026

टाटा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 96 फीसदी गिरा

टाटा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 96 फीसदी गिरा

-दिसंबर 2025 तिमाही में एकमुश्त ग्रेच्युटी प्रावधान से मुनाफे पर दबाव

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत घटकर 6.64 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 168.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बताया कि मुनाफे में भारी गिरावट की मुख्य वजह नए लेबर कोड का सांविधिक असर है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने विशिष्ट मद के तहत 114 करोड़ रुपये की ग्रेच्युटी का प्रावधान किया है। यह असर 21 नवंबर 2025 को सरकार द्वारा अधिसूचित चार नए लेबर कोड में वेतन की परिभाषा में बदलाव के कारण पड़ा। दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी कापरिचालन राजस्व 1,365.73 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,317.38 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,217.99 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,119.31 करोड़ रुपये था। कंपनी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि तीसरी तिमाही ने व्यवसाय की मजबूती को दर्शाया है। मौसमी नरमी और अल्पकालिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट