परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव हुईं स्वरा भास्कर…

मुंबई, 07 जनवरी । पोस्ट में स्वरा ने लिखा-”मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 5 जनवरी 2022 को मुझमें लक्षण दिखना शुरू हुए और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में भी कोविड कन्फर्म हुआ। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं। सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूँ। पिछले हफ्ते मैं जिन भी लोगों से मिली हूँ उन सभी को बता दिया है कि मुझे कोविड हो गया है। लेकिन अगर कोई और भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा ले। डबल मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।’
स्वरा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहने वाले उनके और उनके परिवार की जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों ने कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, रिया कपूर, अर्जुन कपूर आदि भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal