रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपी में सब बा’ का टीजर रिलीज…

मुंबई, 14 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपीमें सब बा’ का टीजर रिलीज हो गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में गोरखपुर के भाजपा सांसद एवं फ़िल्म अभिनेता रवि किशन, भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार रैप गाना लेकर आ रहे हैं। इस गाने का बोल ‘यूपीमें सब बा’ है, जिसका शानदार टीजर आउट कर दिया गया हैं। इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नज़र आ रहे हैं।
इस गाने को लेकर रवि किशन ने कहा , “आप सभी लोगों के बीच लेकर के आ रहा हूँ, विकास और जीत का गीत। जिसमें विश्वास है,भावनाएं है, विचार है, इतिहास है, सपने है। भाजपा और योगी महराज के जोरदार समर्थन के खातिर..!” गौरतलब है कि ‘यूपीमें सब बा’ रैप सॉन्ग को मृत्युंजय ने लिखा है, जबकि इसे संगीत से मधुकर आनंद ने सजाया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal