Friday , September 20 2024

अंडर-19 विश्व कप : यूएई, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की आसान जीत

 अंडर-19 विश्व कप : यूएई, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की आसान जीत…

बासेटेरे, 16 जनवरी कप्तान मिहिर पटेल के 96 रन की पारी के बावजूद कनाडा को अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 49 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुण्य मेहरा (76 गेंदों पर 71 रन) और अली नासिर (50 गेंदों पर 73 रन) की अर्धशतकीय पारियों तथा नीलांश केश्वानी (39) और कप्तान अलीशान शराफु (37) के उपयोगी योगदान से शुरुआती झटकों से उबरकर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 284 रन बनाये।

इसके जवाब में कनाडा की टीम 46.5 ओवर में 235 रन पर आउट हो गयी। कनाडा की तरफ से पटेल के अलावा विकेटकीपर अनूप चीमा (46) और कैरव शर्मा (43) ही कुछ योगदान दे पाये। यूएई की तरफ से केशवानी, शराफु, आदित्य शेट्टी और जैश गियानानी ने दो-दो विकेट लिये।

इस बीच विकेटकीपर जोशुआ कॉक्स के शतक और स्पिनर मैथ्यू हंपरीज की शानदार गेंदबाजी की मदद से आयरलैंड ने ग्रुप बी के मैच में युगांडा को 39 रन से हराया।

आयरलैंड ने कॉक्स के 113 गेंदों पर 111 रन की मदद से नौ विकेट पर 236 रन बनाये। इसके जवाब में युगांडा की टीम 48.1 ओवर में 197 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से कप्तान पास्कल मुरुंगी ने सर्वाधिक 63 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर हंपरीज ने 25 रन देकर चार विकेट लिये।

उधर ग्रुप सी में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यूगिनी को 228 रन से करारी शिकस्त दी।

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इमानुएल बावा (100) के शतक और डेविड बेनेट के 58 रन की मदद से नौ विकेट पर 321 रन बनाये और फिर पापुआ न्यूगिनी को 35 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट