Friday , September 20 2024

इजरायल के वित्त मंत्री कोरोना पॉजिटिव..

इजरायल के वित्त मंत्री कोरोना पॉजिटिव…

यरुशलम, 16 जनवरी इजरायल के वित्त मंत्री एविगडोर लिबरमैन कोरोना पॉजिटिव हैं और वह कुछ दिनों के लिए अपने घर में ही आइसोलेट रहेंगे। ये जानकारी इजरायल के वित्त मंत्री एविगडोर ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के खिलाफ 10 जनवरी को चौथा टीका लगवाने वाले लिबरमैन ने कहा कि उनकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। उन्होंने आगे कहा कि वह घर से एक जिम्मेदार आर्थिक नीति का नेतृत्व करना, आंकड़े ट्रैक करना और आगे की योजना बनाना जारी रखेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,015 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 1,768,135 हो गई है।

जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,303 हो गई, जबकि एक दिन 306 गंभीर स्थिति वाले मरीज समने आए, जिससे यह संख्या बढ़कर 387 हो गई है।

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 267,734 हो गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट 12.65 प्रतिशत से बढ़कर 14.02 प्रतिशत हो गया है, जो सितंबर 2020 के बाद का बड़ा आंकड़ा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट