Friday , September 20 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष पर संवैधानिक नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया..

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष पर संवैधानिक नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया…

कोलकाता, 25 जनवरी । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और उनके द्वारा मांगी गई जानकारी मुहैया नहीं करा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने धनखड़ के आरोपों को अनुचित बताया। राज्यपाल ने अनेक मौकों पर अपने सवालों का कथित रूप से जवाब नहीं देने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की। धनखड़ ने गणतंत्र दिवस से पहले विधानसभा परिसर में डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष…वह सोचते हैं कि उनके पास राज्यपाल के बारे में कुछ भी बोलने का अधिकार है।’’ उन्होंने दावा किया कि पहले भी कई मौकों पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के परिचालन क्षेत्र के विस्तार पर विधानसभा में पारित प्रस्ताव के ब्योरे समेत मांगी गई अन्य जानकारी नहीं दी। धनखड़ ने कहा कि विधानसभा में उनके अभिभाषण का प्रसारण दो बार रोका गया। उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह अनुच्छेद 168 के बारे में जानते हैं। राज्यपाल विधायिका में सबसे ऊपर है, विधानसभा में दूसरे स्थान पर। मैं इस तरह के अविवेकपूर्ण, असंवैधानिक कार्यों को सहन नहीं करुंगा। विधानसभा अध्यक्ष अब से राज्यपाल के अभिभाषण के प्रसारण को नहीं रोकेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा।’’

राज्यपाल ने कहा कि उनके पास किसी विधेयक या सरकार की किसी सिफारिश के संबंध में कोई फाइल लंबित नहीं है।

सियासी मियार की रिपोर्ट