श्वेता तिवारी ने विवादित बयान मामले में मांगी माफी…

मुंबई, 29 जनवरी। धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप में फंसी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले में फैंस से माफी मांगी है।
श्वेता तिवारी ने लिखा-‘ मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहयोगी की पिछली भूमिका का जिक्र करते हुए मेरे बयान को गलत तरह से दिखाया गया और गलत समझा गया है। यह बयान ‘भगवान’ के संदर्भ में नहीं बल्कि सौरभ राज जैन ने जो लोकप्रिय भूमिका निभाई थी उस संदर्भ में था। लोग किरदारों के नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया।हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जिसे देखकर दुख होता है। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो स्वयं ‘भगवान’ के कट्टर विश्वासी रहे हैं, ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं जानबूझकर या अनजाने में ऐसी कोई बात कहूं या करूं, जिससे कुल मिलाकर भावनाओं को ठेस पहुंचे। मुझे यह समझ में आया है कि जब इसे गलत तरह से लिया गया, तो इसने अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मेरा किसी को हर्ट करने का इरादा कभी नहीं था। इसलिए मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी से माफी मांगना चाहती हूँ जो मेरे बयान से अनजाने में हर्ट हुए हैं।’
उल्लेखनीय है कि श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल गई थीं। इस दौरान श्वेता तिवारी के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी इस वेब सीरीज में एक साथ नजर आएंगे। सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है, जिसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। प्रेसवार्ता के दौरान, सौरभ राज जैन से पूछा गया कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।’
सोशल मीडिया पर श्वेता का यह बयान तुरंत वायरल हो गया। जिसके बाद श्वेता पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप भी लगा और उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा ।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal