सलमान खान का नया गाना आउट, ठुमके लगाते नजर आए आमिर खान, संजय दत्त, कटरीना कैफ...

मुंबई, 29 जनवरी। सलमान खान का नया गाना ‘डांस विद मी’ रिलीज हो चुका है। 4.29 मिनट के इस वीडियो को आधे घंटे के अंदर-अंदर 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐक्टर ने गाने को खुद गाया है। इसमें उन्होंने अपने हर रिश्तेदार को इंट्रोड्यूस करवाया है। फैन्स से लेकर अपने दादा-दादी और नाना-नानी के मम्मी-पापा तक का जिक्र किया है। भाई अरबाज खान और सोहेल खान, मम्मी सुशीला चरक, पापा सलीम खान के साथ-साथ अपनी बहनों, भतीजों और भांजो को भी अपने इस गाने में जोड़ा है। वहीं फैन्स और दोस्तों के साथ कटरीना कैफ और आमिर खान भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
हाल में ही प्रज्ञा के साथ सलमान खान का गाना ‘मैं चला’ रिलीज हुआ था जिसे यूलिया और गुरु रंधावा ने गाया था। और अब उनका दूसरा गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने की शुरुआत में पहले सलमान अपना ब्रेसलेट और लुक फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई देते हैं। फिर वह अपने बॉडीगार्ड और परिवार के हर एक सदस्य के साथ ठुमके लगाते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इनके इस वीडियो में कई बॉलिवुड सितारे भी हैं। जिनमें से उन्होंने अनिल कपूर को जूनियर, जैकी श्रॉफ को सीनियर, आमिर खान, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, जेनेलिया डिसूजा, जैकलीन फर्नानडिस को अपना दोस्त और माधुरी दीक्षित को कलीग कहा है।
इनके अलावा वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, लूलिया, बिपाशा बासु, प्रभु देवा, सुनील शेट्टी, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा, आमिर खान, कटरीना कैफ और संजय दत्त भी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। बता दें इस गाने के बोल हैं- ‘मम्मी, कम डांस विद मी… मामा कम डांस विद मी…।’ जिसे बड़े ही आसान शब्दों में साजिद वाजिद ने कंपोज किया है। और सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal