Sunday , November 23 2025

सीरिया ने दमिश्क के पास इजराइली मिसाइल हमले को नाकाम किया…

सीरिया ने दमिश्क के पास इजराइली मिसाइल हमले को नाकाम किया…

दमिश्क, 31 जनवरी । सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी दमिश्क के पास एक क्षेत्र को निशाना बनाने वाली कुछ इजराइली मिसाइलों को गिरा दिया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह सूचना दी।

समाचार एजेंसी सना ने सैन्य स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि मिसाइलें पूर्वी लेबनान के आसमान की ओर से आईं और दमिश्क के नजदीकी क्षेत्रों में चौकियों को निशाना बनाया जिससे कुछ नुकसान हुआ।

इस संबंध में अभी और कोई विवरण नहीं मिल सका है और इजराइल की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। दमिश्क में यह हमला तड़के करीब तीन बजे हुआ। इजराइल सीरिया पर ज्यादातर रात में ही हमले करता रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट