कानपुर की बिस्किट फैक्टरी में आग लगने से करोड़ों का नुकसान…

कानपुर, 02 फरवरी । सचेंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर बिस्किट फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में फायर बिग्रेड को करीब सात घंटे से अधिक के समय लेकर मशक्कत करनी पड़ी। आग को बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियों की मदद ली गई।
इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान होने की बात समाने आ रही है।
सचेंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत किसान नगर स्थित हाईवे किनारे भगवती ब्रिटानिया बिस्किट फैक्टरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे के दरमियान फैक्टरी में आग की लपटे देखी गई। जब तक आग को बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर पूरी फैक्टरी को अपनी जद में ले लिया। फैक्टरी के आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने फायर कर्मियों के साथ आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने में करीब सात घंटे का अधिक समय लगा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, इस मामले में भगवती ब्रिटानिया के कर्मचारी ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। आग से करोड़ो रुपये के नुकसान हुआ है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal