कनाडा में प्रदर्शनों को समाप्त कराने के लिए सैन्य कार्यवाही पर विचार नहीं : प्रधानमंत्री ट्रूडो…

ओटावा, 04 फरवरी । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर सैन्य कार्यवाही का ‘‘फिलहाल कोई विचार नहीं’’ है।
ओटावा के पुलिस प्रमुख पीटर स्लोली ने इस सप्ताह कहा था कि देश में जारी प्रदर्शनों को समाप्त कराने के लिए सभी विकल्प खुले हैं,जिसमें सेना की मदद भी शामिल है।
हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पिछले सप्ताह संक्रमण रोधी टीका लगवाने और अन्य पाबंदियों के विरोध में पार्लियामेंट हिल्स के आसपास जाम लगा दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा की धरती पर किसी को भी सैनिकों को तैनात करने के बारे में ‘‘बेहद सावधान’’ रहना होगा। उन्होंने कहा कि संघीय सरकार के समक्ष ऐसा कोई अनुरोध नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओटावा अथवा ओंटारियो शहर से सहायता का इस प्रकार का कोई भी अनुरोध मिलने पर उस पर विचार किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal