Sunday , November 23 2025

ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमा…

ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमा…

कैनबरा, 07 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलेगा, हालांकि केवल उन्हीं लोगों को देश में आने की अनुमति दी जायेगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के साथ एक बैठक के बाद कहा, “मुझे पता है कि पर्यटन उद्योग इसके लिए इंतजार कर रहा होगा। अगले दो हफ्तों में उन्हें (पर्यटन उद्योग) ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का स्वागत करने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि श्री मॉरिसन ने गत वर्ष अक्टूबर में कहा था कि विदेशी नागरिकों के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को 2022 में खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में लगभग दो वर्ष बाद पर्यटकों को आने की इजाजत मिलेगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को विदेशियों के लिए ज्यादातर बंद रखा गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट