Friday , September 20 2024

टी-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा, परिचालन के लिये तैयार…

टी-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा, परिचालन के लिये तैयार…

नई दिल्ली, 07 फरवरी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) ने सोमवार को कहा कि उसने टी-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य पूरा कर लिया है और यह अब परिचालन के लिये तैयार है।

विस्तार योजना के तहत यह काम किया गया है। इसके पूरा होने के साथ हवाईअड्डे की कुल टर्मिनल क्षमता और हवाई यातायात (एयरसाइड) क्षमता बढ़कर 10 करोड़ और 14 करोड़ हो जाएगी।

फिलहाल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए) टर्मिनल की क्षमता छह करोड़ और हवाई यातायात क्षमता 10 करोड़ है।

जीएमआर ग्रुप के उप-प्रबंध निदेशक आई प्रभाकर राव ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डायल ने टर्मिनल-1 पर आगमन टर्मिनल का विस्तार कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और यह परिचालन के लिए तैयार है… यह नया आगमन टर्मिनल दिल्ली हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान घरेलू आगमन परिचालन अब नवनिर्मित आगमन टर्मिनल पर चला जाएगा। इससे डायल मौजूदा आगमन टर्मिनल, टी1सी को गिराने की स्थिति में होगा।’’

राव ने कहा कि इमारत समय की मांग थी और इससे हवाईअड्डे की परिचालन क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट