लापता युवती की लाश बरामद, पूर्व मंत्री के बेटे पर हत्या का आरोप.. पिता के प्लॉट में दफनाया गया था शव..

उन्नाव, 11 फरवरी । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर युवती की हत्या का आरोप लगा है। बता दें कि उन्नाव में जिस प्लॉट से युवती का शव बरामद किया गया है, उसका मालिक आरोपी राजोल सिंह ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि बीते 8 दिसंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के बाद शव को बरामद किया गया है। बरामद हुए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
एएसपी उन्नाव के मुताबिक, मृतक युवती की उम्र करीब 22 साल थी। पुलिस की 2 टीम इस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।
शव बरामद होने के बाद से युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवती की मां ने बताया था कि राजोल सिंह उनकी बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। मामले में एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उनकी बेटी की कोई खबर नहीं मिली थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal