हिजाब पहनने की आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित : मायावती…

लखनऊ, 11 फरवरी । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हिजाब विवाद पर कहा कि मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं के हिजाब पहनने का मामला अतिगंभीर एवं अतिसंवेदनशील है।
इसकी आड़ में राजनीति और हिंसा अनुचित है। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि कर्नाटक में इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं सद्भावना को आघात पहुंचाया जा रहा है, जो दुःखद।
उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती के शव बरामदगी के मामले को मायावती ने दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण एवं हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal