बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,बिजनौर में 1673 बूथो पर सोमवार को है मतदान…

बिजनौर, 13 फरवरी । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 14 फरवरी को होने हैं। बिजनौर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह से तीन अलग-अलग स्थानो से आईटीआई परिसर से नगीना, बढ़ापुर, धामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1150 पोलिंग पार्टी, वर्धमान कॉलेज परिसर से नजीबाबाद, चांदपुर, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1141 और आरजेपी इंटर कॉलेज परिसर से नहटौर और बिजनौर सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 827 पोलिंग पार्टियां रवाना होने के लिए पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के आलावा अन्य अधिकारी सुबह से ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। चुनाव को लेकर 3118 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल है। चुनाव में करीब 13692 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ईवीएम मशीन के साथ एक किट में कोराना के बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क हाथों के ग्लव्स व अन्य सामग्री रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आठो विधानसभा क्षेत्रों बिजनौर सदर, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, नहटौर, धामपुर, नूरपुर और चांदपुर विधानसभा में पोलिंग पार्टी भेजी गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट