बैसाखी पर नहीं अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘ लाल सिंह चड्ढा’…

मुंबई, 16 फरवरी )। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में एक बार फिर से बदलाव किया है।
अब यह फिल्म 14 अप्रैल को नहीं, बल्कि 11 अगस्त को रिलीज होगी। मेकर्स ने इसे लेकर बयान जारी किया है कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी बाकी रह गई है और इसे निश्चित समय में पूरा नहीं किया जा सकता, इसलिए अब फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा कर 11 अगस्त कर दिया गया है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी अहम भूमिका में होंगी।
‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गम्प नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसके जीवन में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जहां वह खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता चला जाता है। फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।
दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार है। अब यह फिल्म 11 अगस्त , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal