Friday , September 20 2024

यूक्रेन की चिंता में रुपये ने लगाया 24 पैसे का गोता…

यूक्रेन की चिंता में रुपये ने लगाया 24 पैसे का गोता…

मुंबई, 22 फरवरी । पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने से पैदा हुई चिंता के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 24 पैसे गिरकर 74.79 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंडों की निकासी जारी रहने, घरेलू इक्विटी बाजारों में नरमी रहने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.71 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और फिर 74.79 रुपया प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में शुरुआती कारोबार में 24 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी जा रही है। यूक्रेन की तरफ अपनी सेना को आगे बढ़ने के रूस के आदेश के बाद निवेशक सुरक्षित विकल्प तलाशने लगे हैं।’ उन्होंने कहा कि डॉलर को छोड़कर अन्य मुद्राओं की हालत भी कमजोर बनी हुई है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.42 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 96.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 56,760.88 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 267.50 अंक की फिसलन के साथ 16,939.15 अंक पर चला गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट