वरूण धवन ने आलिया भट्ट की तारीफ की..

मुंबई, 01 मार्च । आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार 25 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभाया है। फिल्म को देखने के बाद फैंस और बॉलीवुड कलाकार उनके किरदार पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब अभिनेता और उनके दोस्त वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर कर आलिया भट्ट के किरदार की जमकर तारीफ की है और सभी से इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने इंस्टा्ग्राम स्टोरी पर गंगूबाई का पोस्टर शेयर कर लिखा, वाह वाह वाह, मैं आपके शानदार प्रदर्शन और इस खूबसूरत फिल्म से बहुत खुशी और आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने आगे लिखा, हर टेक्नीशियन, हर व्यक्ति जिसने इस फिल्म में काम किया है। वे सभी प्रशांसा के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस फिल्म को केवल सिनेमाघरों में ही देखें। वरुण धवन से पहले अभिनेत्री सामंथा रुद प्रभु, कंगना रनोट और उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी जमकर तारीफ की थी। आपको बता दें, आलिया भट्ट और वरुण धवन कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। दोनों ने साल 2011 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, कंलक, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग जुग जियो के रूस शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड़ किरदार निभा रहे हैं। ये फैमिली ड्रामा फिल्म इस साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ और ‘मिस्टर लेले’ में नजर आने वाले हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal