Friday , September 20 2024

पिता के पक्ष में खुलकर उतरीं स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा, एफबी पर लाइव होकर कहीं ये बातें…

पिता के पक्ष में खुलकर उतरीं स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा, एफबी पर लाइव होकर कहीं ये बातें…

लखनऊ, 02 मार्च । यूपी विधानसभा चुनाव के पांच चरणों पर चुनाव हो चुका है, दो चरण शेष रहते हैं। इस बीच यूपी में बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी शामिल हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में हैं। सपा प्रत्याशी स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफीले पर मंगलवार को अज्ञात लोगों के द्वारा हमला किया गया है। इस दौरान एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने हमला किया है। इस पर भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य पिता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के साथ मजबूती के साथ खड़ी हो गई हैं। संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बातें रखी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि उन्‍होंने पार्टी धर्म निभाते हुए कहा था कि उनके चुनाव प्रचार में नहीं जाऊंगी। संघमित्रा ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद मैं कहती हूं कि जनता उनके साथ है और मैं बेटी होने का धर्म निभा रही हूं। उन्‍होंने कहा, ‘पिता के रोड शो पर हमला करने वाले भाजपा प्रत्याशी और नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा गया। अभद्रता करने वाले लोग शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं। मुझे प्रताड़ित करने वालों पर अब कार्रवाई होनी चाहिए’ मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी, मगर अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का साथ दे।’ संघमित्रा मौर्य ने आगे कहा, ‘मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। मैं भाजपा की सांसद हूं और बनी रहूंगी। मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। बदायूं की जनता के वोट से चुनकर मैं संसद में गई, किसी की दयादृष्टि वाली सांसद नहीं हूं। न पार्टी से इस्तीफा दूंगी और न सांसदी से।’

सियासी मियार की रिपोर्ट