मऊ में बोले सीएम योगी- यूपी में हर परिवार के एक सदस्य को दिलाएंगे रोजगार…

मऊ, 02 मार्च । सातवें चरण के मतदाताओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मऊ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में फिर से हमारी सरकार आती है तो प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे। इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की विकास की नीतियों पर चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
मधुबन के पाती मैदान में आयोजित जनसभा उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दीवाली में एक-एक गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे। 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी है और दो करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। अगले पांच सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal