यूक्रेन परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद एशियाई स्टॉक में गिरावट…

नई दिल्ली, 04 मार्च। यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दिन में आग लगने के बाद एशियाई शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बीबीसी ने यह जानकारी दी है।
जापान के बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स में 2.5 फीसदी और हांगकांग में हैंग सेंग में 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ टोक्यो और हांगकांग को सबसे ज्यादा गिरावट का सामना करना पड़ा है।
एशिया के सुबह के कारोबार में तेल की कीमतों में तेजी आई, जिसमें ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहा।
गौरतलब है कि यह आग रूसी सैनिकों के इस संयंत्र पर गोलाबारी के बाद लगी थी लेकिन इसे दमकल विभाग ने समय रहते बुझाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया था।
यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि शुरू में उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया था, लेकिन बाद में वे संयंत्र तक पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।
अधिकारियों ने बाद में घोषणा की थी कि इस संयंत्र में आग को बुझा दिया गया है और यह पूरी तरह सुरक्षित है तो इससे निवेशकों को कुछ राहत महसूस हुई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal