Thursday , January 2 2025

चुनाव आयोग ने घोषित किए तीन नतीजे : तीनों सीटें भाजपा के खाते में…

चुनाव आयोग ने घोषित किए तीन नतीजे : तीनों सीटें भाजपा के खाते में…

लखनऊ, 10 मार्च। चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक घोषित परिणामों में तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।

आयोग द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक बरखेड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयद्रथ उर्फ प्रवक्ता नंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा को 81472 मतों से हराया।

इसके अलावा पीलीभीत सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह गंगवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के शैलेंद्र सिंह गंगवार को 6970 मतों से पराजित किया।

वही तिंदवारी सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकेश निषाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के बृजेश कुमार प्रजापति को 28425 मतों से पराजित किया।

सियासी मियार की रिपोर्ट