वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार 17वीं हार, दक्षिण अफ्रीका ने छह रन से जीता मैच…

माउंगानुई, 11 मार्च। महिला विश्व कप के नौवें मैच में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 223 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार 17वीं हार है। टीम 16 मार्च 2009 से लेकर अब तक विश्व कप में 17 मैच खेल चुकी है और सभी में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पाकिस्तान ने चार विश्व कप (2022 को मिलाकर) में हिस्सा लिया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। पिछले मैच में उसने बांग्लादेश को हराया था। अफ्रीकी टीम अब अपने अगले मैच में 14 मार्च को इंग्लैंड से भिड़ेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी 14 मार्च को ही बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रन पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। दिग्गज बल्लेबाज लिजेल ली दो रन और ताजिम ब्रिट्स भी दो रन बनाकर आउट हुईं। इसके वोल्वार्ड्ट और कप्तान सुने लूस ने मिलकर अफ्रीकी पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच वोल्वार्ड्ट ने अर्धशतक भी पूरा किया। वह 91 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में वोल्वार्ड्ट ने 10 चौके लगाए। वहीं, मिगनोन डुप्रीज (0) और मारिजाने काप (7) कुछ खास नहीं कर सकीं। कप्तान लूस ने भी अर्धशतक लगाया और क्लो ट्रियोन और त्रिषा शेट्टी के साथ मिलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। क्लो और त्रिषा ने 31-31 रनों की पारी खेली। वहीं, लूस 102 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। शबनिम इस्माइल तीन रन बना सकीं। वहीं, मसाबाता क्लास एक रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना और गुलाम फातिमा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, डायना बेग और नशरा संधू को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान को 26 रन के स्कोर पर दो झटके लगे। सिदरा अमीन 12 रन और कप्तान बिस्माह मारूफ शून्य पर आउट हो गईं। दोनों को शबनम इस्माइल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद नाहिदा खान ने ओमैम सोहेल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। नाहिदा 40 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ओमैमा ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने निदा डार के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। ओमैमा 104 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, निदा डार ने भी अर्धशतक लगाया। हालांकि, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा पाया। सिदरा नवाज 11 रन, आलिया रियाज शून्य, फातिमा सना नौ रन और डायना बेग 13 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बाकी थे। 49वें ओवर में टीम ने 12 रन बनाए। इस लिहाज से आखिरी ओवर में 10 रन बचा, लेकिन टीम चार ही रन बना सकी और दोनों विकेट भी गंवा दिए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट