Saturday , September 21 2024

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से जीत दर्ज की…

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से जीत दर्ज की…

वेलिंगटन,, 13 मार्च। एलिस पैरी, ताहिला मैकग्रा और एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 141 रन से रौंदकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पैरी (86 गेंद में 68 रन) और मैकग्रा (56 गेंद में 57 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े जिसके बाद गार्डनर ने 18 गेंद में 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आठ विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

इस लक्ष्य का बचाव करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एकजुट गेंदबाजी प्रयास से ट्रांस तस्मानियाई प्रतिद्ंद्वी न्यूजीलैंड को 30.2 ओवर में 128 रन के भीतर समेट दिया।

डार्सी ब्राउन (22 रन देकर तीन विकेट) ने आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया जबकि अमांडा जेड वेलिंगटन (34 रन देकर दो विकेट), गार्डनर (15 रन देकर दो विकेट), पैरी (18 रन देकर एक विकेट), मैकग्रा (17 रन देकर एक विकेट) और मेगान शट (22 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजी में दूसरे छोर पर अच्छा साथ निभाया। आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक लेकर आठ टीम की तालिका में भारत को शीर्ष से हटा दिया।

बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने के बाद रशेल हेन्स (30) और एलिसा हीली (15) ने 9.5 ओवर में 37 रन की साझेदारी से आस्ट्रेलिया को धीमी शुरूआत करायी। जल्द ही उसे दो झटके लगे जब हीली और कप्तान मेग लैनिंग (05) के विकेट गिरे।

पैरी और बेथ मूनी (30) ने फिर चौथे विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी। मूनी के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। पैरी को फिर मैकग्रा का साथ मिला, दोनों ने 84 गेंद में 90 रन की भागीदारी कर आस्ट्रेलिया को 200 रन के पार कराया। पैरी ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और छह चौके जबकि मैकग्रा ने आठ चौके लगाये। इन दोनों के आउट होने के बाद गार्डनर ने तेजी से रन जुटाने की रणनीति से खेलते हुए चार चौके और इतने ही छक्के जड़कर आस्ट्रेलिया को 250 रन के पार कराया। न्यूजीलैंड के लिये ली ताहुहू (53 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट झटके।

आस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने फिर लक्ष्य का बचाव करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड को कोई बड़ी साझेदारी बनाने का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड ने शुरूआत से ही विकेट गंवाना आरंभ कर दिया और उसकी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया की पैनी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकीं। एमी सैटर्थवेट न्यूजीलैंड के लिये शीर्ष स्कोरर रहीं जिन्होंने 67 गेंद में 44 रन बनाये और उनके बाद पुछल्ले बल्लेबाज ताहुहू ने 25 गेंद में 23 रन बनाये। कैटे मार्टिन (19) और सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (16) ही अन्य दो बल्लेबाज रहीं जो दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी जिससे न्यूजीलैंड की टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया : 269/8 (राचेल हेन्स 30, एलिसे पेरी 68, बेथ मूनी 30, ताहलिया मैकग्राथ 57, एशले गार्डनर 48 नाबाद; ली ताहुहू 3/53)।

न्यूजीलैंड : 128/10 (एमी सैटरथवेट 44) डार्सी ब्राउन 3/22, एशले गार्डनर 2/15)।

सियासी मीयार की रिपोर्ट