डिनर डेट पर निकले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुंह छुपाते आए नजर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल…

मुंबई, 20 मार्च। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जेल से छुटे काफी समय हो गया पर लगता है वो अभी मीडिया से दूरी बनाना चाहते हैं। हाल ही में राज कुद्रा को शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ डिनट डेट पर निकले थे। वो जैसे ही रेस्तां पहुंचे वहां शमिता और राकेश ने तो पैपराजी को पोज दिया, लेकिन राज कुंद्रा मीडिया को पूरी तरह से इग्नोर करते नजर आए। राज कुंद्रा इस बार भी मुंह छुपाते हुए नजर आए, डिनर डेट पर निकले कुंद्रा एक हुडी के पीछे नजरें चुरा रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी की तरफ देखा भी नहीं। एक ब्लैक जैकेट में शिल्पा के पति काफी सीरियस नजर आ रहे थे। राज को ऐसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, लोगों का कहना है कि लगता है मिस्टर कुंद्रा अभी भी इन सब से बाहर नहीं निकले हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने उनके व्यवहार को अजीब बताया। एक यूजर ने कहा, ‘मुंह दिखने लायक है ही नहीं तो कैमरा क्या फेस करेंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शर्म करो कैमरा फेस नहीं कर सकता ये आदमी राजकुंद्रा।’ एक नेटिजन ने कहा, ‘मीडिया हर समय उनके पीछे क्यों है, उन्हें कुछ स्पेस दें।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज छोटा बोरियों वाला जैकेट पहन कर नहीं आए, सिर्फ हुडी से ही ढक लिया।’ तो वहीं एक अन्य ने राज के समर्थन में कमेंट करते हुए लिखा, ‘कोर्ट ने भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया है तो ऐसे में आप कैसे उसे देषी मान सकते हो’। बता दें कि अश्लील फिल्म मामले में राज कुंद्रा को पिछले साल जेल जाना पड़ा था। करीब दो महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली, काफी दिनों तक वो मीडिया के कैमरो से दूर रहे। और अब जब कि उन्होंने पब्लिक में जाना शुरू किया तो अब कैमरों से बचने के लिए अजीब कपड़े पहनने शुरू कर दिए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal