बियॉन्से ऑस्कर में कर सकती है परफॉर्म…

लॉस एंजिल्स, 22 मार्च । गायिका बियॉन्से कॉम्पटन टेनिस कोर्ट से प्रसारित होने वाले ऑस्कर में प्रस्तुति देने के लिए बातचीत कर रही हैं। शो से जुड़े कई सूत्रों ने वैराइटी को बताया कि बड़े अवॉर्ड इवेंट के आयोजक बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नॉमिनी बियॉन्से से एक प्रतिष्ठित प्रदर्शन के लिए बात कर रहे हैं।
बातचीत की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बताया कि वैराइटी के मुताबिक, पिछले सोमवार से इस कॉन्सेप्ट पर काम होना शुरू हुआ था।
सूत्रों ने कहा कि एक संभावित परि²श्य में विल स्मिथ, जो फिल्म में नाममात्र का किरदार निभाते हैं, बेयॉन्से के साथ ऑनसाइट दिखाई देंगे।
अकादमी के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। टिप्पणी के लिए बियॉन्से के प्रवक्ता से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal