लखनऊ के रास्ते चली गोरखपुर-एर्नाकुलम होली स्पेशल ट्रेन…..

लखनऊ, 26 मार्च । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते शनिवार सुबह 08:30 बजे से शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते एक फेरे के लिए शनिवार सुबह 08:30 बजे से गोरखपुर स्टेशन से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग से अपराह्न 01:28 बजे होते हुए तीसरे दिन करीब 3,037 किलोमीटर की दूरी तय करके दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 28 मार्च (सोमवार) को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से सोमवार को रात 11:55 बजे चलकर तीसरे दिन रात 02:40 बजे लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से होते हुए चौथे दिन करीब 3,040 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 08:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में अप-डाउन दोनों तरफ खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, भोपाल इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा तेनाली, नेल्लोर, पेरांबूर, सेलम, इरोड, कोयंबटूर,पालाघाट, त्रिचूर और आल्वेन आदि स्टेशनों पर होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट