मोदी में जरूर कुछ गुण होंगे: एनसीपी नेता माजिद मेमन ने की पीएम की जमकर तारीफ, कहा-ईवीएम वाली बात में अब दम नहीं..

मुंबई, 28 मार्च। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में और हालिया जनादेश में भाजपा की बंपर जीत के लिए माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी में जो गुण हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं। एनसीपी नेता ने आगे लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है तो उनमें जरूर कुछ अच्छे गुण या अच्छे काम होंगे जिसे कि विपक्षी नेताओं ने नहीं किया। यह सोचने वाली बात है कि संविधान का उल्लंघन करने, लोगों में नफरत पैदा करने और समाज को बांटने के बावजूद वह कैसे जीतते हैं। शुरू में विपक्ष कह रहा था कि ईवीएम में हेराफेरी है, इसलिए वह जीत रहे हैं लेकिन अब यह बात मैदान में नहीं टिकता है। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि मेमन की यह टिप्पणी नवाब मलिक की गिरफ्तारी और भाजपा और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच संबंध के सबसे निचले स्तर पर होने के बाद आई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री उद्धव ने मलिक और एमवीए को जोड़ने के लिए राज्य में विपक्ष पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आश्चर्य है कि क्या ईडी भाजपा का घरेलू नौकर बन गया है। अप्रैल 2019 में मेमन ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी भी एक अनपढ़, जाहिल और रास्ते पर चलने वाली आदमी की तरह बात करते हैं। वो इतने बड़े पद पर बैठे हैं, उनका पद एक संवैधानिक पद है। उस संवैधानिक पद पर बैठने वाले को रास्ते में से नहीं चुना जाता। न तो 2014 में ऐसा हुआ, ना 2019 में ऐसा होगा। उन्हें पता होना चाहिए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal