चंडीगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा की आनलाइन पढ़ाई बंद, एक अप्रैल से स्टूडेंट्स को आना होगा स्कूल..

चंडीगढ़, । कोरोना महामारी के बाद आनलाइन शुरू हुई पढ़ाई अब बंद हो जाएगी। एक अप्रैल से शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में दसवीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी तरह से आफलाइन होगी और किसी स्टूडेंट्स को आनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। ऐसे में अब उक्त दोनों बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल आना जरूरी है।
इस संबंध शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी प्रभजोत कौर ने स्कूल प्रिंसिपल को आदेश जारी किया है कि एक अप्रैल से पढ़ाई पूरी तरह से आफलाइन होंगी। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल से दसवीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं से पहले स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश जारी किया है।
95 सरकारी और 74 प्राइवेट स्कूल में 40 हजार स्टूडेंट्स कर रहे पढ़ाई
शहर में 116 सरकारी स्कूल है जिसमें से 95 स्कूल में दसवीं और 43 स्कूलों में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स हैं। इसी प्रकार 74 प्राइवेट स्कूल में दसवीं और 70 स्कूलों में 12वीं कक्षा के 40 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर शांत होने के बाद शहर के सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के स्टूडेंट्स जरूरत के अनुसार स्कूल आ रहे थे जबकि प्राइवेट स्कूलों में आफलाइन अटेडेंस 35 फीसद का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। इसे देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग उठाई थी कि स्कूलों में आफलाइन पढ़ाई शुरू करवाई जाए ताकि स्टूडेंट्स अनिवार्य रूप से स्कूल आएं और उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके।
बोर्ड कक्षाओं के अलावा नहीं हुआ कोई आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी प्रभजोत कौर द्वारा जारी आदेश में अभी तक बोर्ड क्लास दसवीं और 12वीं कक्षा को आफलाइन के आदेश है। अन्य क्लास के लिए अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। विभागीय जानकारों की मानें ताे अन्य क्लास के लिए आदेश एक अप्रैल के बाद जारी होगा। आदेश शहर के स्कूल के साथ कालेज और अन्य सभी संस्थानों के लिए एक जैसा होगा।
सियासी मियार मि रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal