Tuesday , January 27 2026

नुसरत भरूचा और सनी कौशल की फिल्म ‘हुड़दंग’ का ट्रेलर रिलीज़…

नुसरत भरूचा और सनी कौशल की फिल्म ‘हुड़दंग’ का ट्रेलर रिलीज़…

मुंबई, 31 मार्च । बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता सनी कौशल की आने वाली फिल्म ‘हुड़दंग’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

नुसरत भरूचा और सनी कौशल की जोड़ी वाली फिल्म ‘हुड़दंग’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर में सनी और नुसरत की केमिस्ट्री खूब जम रही है। सनी कौशल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट के रोल में हैं जो आरक्षण के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार है।वहीं दूसरी तरफ नुसरत भरूचा के प्यार में पागल सनी कुछ भी करने को तैयार दिख रहे हैं।

सनी कौशल यानी डद्दू इस फिल्म में आईएएस बनने का ख्वाब देख रहे हैं। अपने सामने नजर आ रहे माहौल में ढलते हुए धीरे-धीरे डद्दू का सपना बदल जाता है और अब वह आईएएस नहीं बल्कि एमएलए बनने का ख्वाब देखने लगता है, जिसपर उनकी प्रेमिका भड़क जाती है।

विक्की कौशल ने सनी की इस फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हुड़दंग मचाने आ रहे है, तुम पर गर्व है सनी कौशल।’

सियासी मियार की रिपोर्ट