Saturday , September 21 2024

सरिस्का जंगल की आग पर लगभग काबू पा लिया गया है : गहलोत.

सरिस्का जंगल की आग पर लगभग काबू पा लिया गया है : गहलोत.

जयपुर, 31 मार्च। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘प्रशासन ने सरिस्का की आग पर मोटे तौर पर नियंत्रण कर लिया है एवं अब एक सीमित जगह पर थोड़ी आग बाकी है जिसे भी जल्द बुझा लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरिस्का जंगल में लगी आग को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई। मैंने उन्हें आश्वासन दिया था कि आग पर शाम तक या कल सुबह तक काबू पा लिया जाएगा। प्रशासन ने सरिस्का की आग पर मोटे तौर पर नियंत्रण कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि सरिस्का के जिस क्षेत्र में आग लगी वह पहाड़ी इलाका है जहां दमकल की गाड़ियां पहुंचने में परेशानी आई थी पर हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल से आग पर काबू पा लिया गया है। 400 से ज्यादा वनकर्मी व ग्रामीण लगातार इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरिस्का के जंगलों में रविवार शाम को आग लग गई थी जो लगभग 10 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैल गई। आग बुझाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट