Sunday , November 23 2025

वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल की टक्कर से उपनिरीक्षक की मौत…

वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल की टक्कर से उपनिरीक्षक की मौत…

फतेहपुर (उप्र), 31 मार्च। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक ने उपनिरीक्षक (एसआई) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ मिश्रा (55) बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े होकर वाहन जांच कर रहे थे, तभी बाइक पर सुअर लाद कर आ रहे नरेंद्र पासी व उसका पिता प्रकाश ने सड़क किनारे खड़े एसआई को टक्कर मार दी।

एएसपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एसआई को सरकारी अस्पताल हथगाम ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में नरेंद्र पासी और उसका पिता भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट