योगी सरकार में अल्पसंख्यक के साथ नहीं होगी नाइंसाफी, जारी होगा हेल्पलाइन नम्बर : परविंदर सिंह…

कानपुर, 02 अप्रैल। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने शनिवार को कानपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक के साथ हम नाइंसाफी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा चाहे विरोधी कितना भी शक्तिशाली हो, हमारे किसी अल्पसंख्यक के साथ अन्याय होगा तो उसे सजा मिलेगी। जनपद आए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सरदार अजीत सिंह छाबड़ा, कमलजीत सिंह बग्गा, मुस्लिम समाज से नाजिया सिद्धकी, मोहम्मद जावेद, जैन समाज से आंचल जैन, सचिन जैन, ईसाई समाज से नोबल कुमार चेतन माल से मिलकर उनकी समस्याएं पूछी।
कहा कि योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज को पूरा न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही अल्पसंख्यक समाज के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी प्रकाशित (जारी) किया जाएगा, जिसमें अल्पसंख्यक समाज अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रेस वार्ता में परमजीत सिंह, चंडोक सदा, नीतू सिंह, इकबाल कौर, गगनदीप सिंह, हरमीत सिंह उपस्थित रहें।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal